16 कमरों का मकान राख

By: Aug 26th, 2017 12:40 am

रावलाक्यार में तीन परिवार बेघर; एक करोड़ का नुकसान

newsठियोग – तहसील कोटखाई की ग्राम पंचायत रावलाक्यार में गुरुवार देर शाम गागड़ गांव में 16 कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की इस घटना से मकान में रह रहे तीन परिवार बेघर हो गए हैं, जबकि आग की इस घटना से करीब एक करोड़ का नुकसान आंका गया है। बताया जा रहा है कि पूरा मकान लकड़ी व पत्थरों की चिनाई से बना हुआ था, जिससे कि आग ने कुछ ही पलों में पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग की घटना के बाद कुछ भी सामान को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवारों को 25-25 हजार की फौरी राहत के अलावा तिरपाल कंबल आदि बांटे गए हैं। तहसीलदार कोटखाई विद्याधर नेगी शाम को भी मौके पर पहुंच चुके थे, जबकि गुम्मा पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते कुछ ही समय बाद पूरा मकान आग की भेंट चढ़ गया। तहसीलदार कोटखाई विद्याधर नेगी ने बताया कि इस मकान में तीन परिवार रहते थे, इनमें जवाहरलाल पुत्र किरपाराम, कुलदीप पुत्र जवाहरलाल, राजेंद्र पुत्र जगतराम प्रभावितों में शामिल हैं। आग की इस घटना में मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान के अंदर इन दिनों सेब, नकदी के अलावा, जेवरात भी थे, जबकि इसके अलावा कई कीमती सामान मकान में था।

खाने-पीने का प्रबंध करे प्रशासन

नरेंद्र बरागटा ने घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को राहत दी जाए। प्रभावितों को खाने-पीने की सामग्री, कपड़े व चादरों का प्रबंध करने का निवेदन किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App