25104 करोड़ फंसे

By: Aug 21st, 2017 12:05 am

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के 1762 विलफुल डिफाल्टर्स

newsनई दिल्ली – देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को विलफुल डिफाल्टर (जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले) घोषित 1762 कर्जदारों से 25104 करोड़ रुपए वसूलने हैं। ऐसे कर्जदारों के पास देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कुल फंसे कर्ज का 27 प्रतिशत अकेले एसबीआई को वसूलना है। ये आंकड़े इस साल 31 मार्च तक के हैं। इस सूची में अगला नाम पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का आता है। उसके 1120 घोषित डिफाल्टर्स के पास बैंक का 12278 करोड़ रुपए फंसा है। इस तरह ऐसे बकाएदारों के पास सरकारी बैंकों के फंसे कर्ज का 40 प्रतिशत यानी 37382 करोड़ रुपए इन्हीं दोनों बैंकों के हिस्से का है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 92376 करोड़ रुपए का बकाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक यह आंकड़ा 76685 करोड़ रुपए था। इस तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में 20.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसी के साथ सालाना आधार पर विलफुल डिफाल्टरों की संख्या में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च के अंत तक डिफाल्टर्स की संख्या बढ़कर 8915 पर पहुंच गई है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक 8167 थी।

1914 मामलों की एफआईआर

जानबूझकर कर चूक के 8915 मामलों में से बैंकों ने 32484 करोड़ रुपए के 1914 मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App