4000 परिवारों को मिलेंगे डस्टबिन

By: Aug 3rd, 2017 12:10 am

newsनालागढ़ —  नगर परिषद नालागढ़ ने शहर में लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबिन वितरण योजना का शुभारंभ कर दिया है। शहर के वार्ड नौ से परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा व परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने संयुक्त रूप से डस्टबिन बांटने का कार्य आरंभ किया है। यह डस्टबिन शहर के 4000 परिवार को आबंटित किए जाएंगे, जिसे प्रत्येक वार्ड में परिवारों को वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, अल्का वर्मा, नीलम खुल्लर सहित नप सर्वेयर बलजीत राणा आदि उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांटे जाने वाले प्रति परिवार दो डस्टबिन मुहैया करवाने से शहर अब कूड़ा कचरे से मुक्त होकर साफ सुथरा व स्वच्छ बनेगा। परिषद द्वारा निःशुल्क दो डस्टबिन प्रति परिवार को प्रदान किए जा रहे हैं, जिसके तहत हरा डस्टबिन सूखे कूड़े के लिए और पीला डस्टबिन गीले कूड़े कचरे के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। परिषद के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन इन कूड़ेदानों का कूड़ा एकत्रित करके ले जाएंगे, जिससे शहर में स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा। परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगवाए गए डस्टबिन वितरण का कार्य आरंभ हो गया है और शहर के 4000 परिवारों को ये डस्टबिन मुहैया होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App