अंतिम वक्त पर कागजी तोहफे बांट रही वीरभद्र सरकार

By: Sep 20th, 2017 12:01 am

शिमला – हिमाचल की जनता अब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीने में कागजी तोहफों के बहकावे में नहीं आएगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने अभी 800 करोड़ का कर्ज लेकर अपने निगमों, बोर्डों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों को नई गाडि़यों का तोहफा दिया, लेकिन समाज के निचले तबके का मानदेय बढ़ाने का निर्णय कार्यकाल की आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक में लिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।  अवैध कब्जों व अवैध भवनों के नियमितीकरण पर कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों तक राजनीति ही की और लोगों को राहत देने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई…


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App