अग्रसेन विवि में दिखाया टेलेंट

By: Sep 17th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके तहत इंस्टीच्यूट आफ  टेक्नोलॉजी में वर्कशाप,  विशेष लेक्चर व प्रोजेक्ट माडल प्रदर्शन, पोस्टर मेंकिग, योग्यता टेस्ट, लेन गेमिंग, फोटो मेनिया आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन्न समारोह के मुख्यातिथि एक्सईएएम वेंचर प्रा. लि. के एमडी दीपक कंसल विशेष अतिथि के रूप में, निदेशक आरके तुली व सीमेंन इंडिया लि. के प्रतिनिधि गुलशन संधू के साथ-साथ कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, इंस्टीच्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी की निदेशक डा. अराधना मेहता तथा रजिस्ट्रार डा.वीके वत्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रो. गुप्ता ने भारत रतन श्री मौक्षागुंदम विश्वेश्वैरया को याद किया तथा उनके योगदान का वर्णन किया। प्रो. गुप्ता ने विवि को स्मार्ट, ग्रीन व डिजिटल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की घोषणा की। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वार्षिक जर्नल का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि दीपक कंसल ने कहा कि यदि हम अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए और असफलता से घबराना नही चाहिए।  इस अवसर इंजीनियरिंग विभाग के मिस अनिषा और मि. एंकाशु द्वारा इंजीनियरिंग दिवस के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किए। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App