अनुदान का लाभ उठाएं किसान

By: Sep 2nd, 2017 12:02 am

यमुनानगर —  उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न कृषि मशीनीकरण योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 25 जून व 20 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए आवेदन किए गए आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज संलग्न करके कृषि उप निदेशक यमुनानगर या सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा दिए थे, ऐसे सभी पात्र किसानों, आवेदकों की सूची कृषि उप निदेशक व सहायक कृषि अभियंता यमुनानगर के कार्यालय में लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी आवेदनकर्ताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे दस सितंबर सायं पांच बजे तक कृषि यंत्र (रोटावेटर के अतिरिक्त)खरीद किए गए बिल उप कृषि निदेशक या सहायक कृषि अभियंता यमुनानगर के कार्यालय में जमा करवा दें। उपायुक्त ने बताया कि कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुमादित निर्माता कंपनी की सूची किसान पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू फार्मर जीवीओ.इन पर दी गई है।  कृषि यंत्र निर्माता जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से अपने कृषि यंत्रों का परीक्षण करवाकर किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है, वही अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए पात्र होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App