अब गरली आश्रम में लड़कियों से छेड़छाड़

By: Sep 30th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला— जिला कांगड़ा के गरली में चल रहे बालिका आश्रम की बालिकाओं ने सुरक्षा के लिए तैनात स्टाफ पर छेड़छाड़ व शोषण करने के आरोप लगाए हैं। प्रताड़ना का शिकार हो रही इन बालिकाओं ने बाल कल्याण समिति कांगड़ा स्थित धर्मशाला में शिकायत की है। समिति ने बालिकाओं के बयान दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में देवभूमि के जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले बालिका आश्रम चिल्ली में यौन शोषण का मामला सामने आने पर अब अन्य आश्रमों में हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इन बेसहारा बच्चों पर हो रहे अत्याचारों के उजागर होने से प्रदेश शर्मसार हो रहा है। इन आश्रमों में पल रही बच्चियों के सिर से परिजनों का साया उठने के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आश्रम में रखा जाता है, लेकिन इन आश्रमों में ही कार्यरत स्टाफ ही उनके लिए हैवान बन गया है। बाल आश्रम गरली की बालिकाओं द्वारा मामला उठाए जाने के बाद विभाग सहित संबंधित समितियों ने कार्रवाई करते हुए बालिका आश्रम में सेवाएं दे रहे दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आश्रम की बच्चियों ने आरोप लगाए हैं कि दो कर्मचारी गालियां निकालते हैं और फुट्टे के साथ पिटाई भी करते हैं। इन बालिकाओं ने आरोप लगाए हैं कि यह आरोपी कर्मचारी क्वार्टर में बुलाकर कपड़े धुलवाते थे, और मालिश भी करवाते थे। आरोप यह भी है कि यह कर्मचारी अश्लील हरकतें भी करते थे। इस संदर्भ में कई बार अन्य स्टाफ से भी शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने भी यह कहकर हल्के में लिया कि गलती से हो गई होगी। बालिकाओं का आरोप है कि कर्मचारियों की इन हरकतों को सहन करने के साथ-साथ खाना भी अच्छा नहीं मिलता है। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने स्टाफ की अश्लील हरकतें छुपाने के मामले दबाने के लिए बार-बार प्रबंधन और खाना अच्छा न मिलने की बातों पर जोर दे रहे हैं।

अभी रह रहीं 34 लड़कियां

जिला कांगड़ा के एकमात्र बालिका आश्रम गरली में 34 बेसहारा लड़किया वर्तमान में रह रही हैं और पहली अक्तूबर को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस आश्रम का उद्घाटन करेंगे। हैरानी की बात यह है कि ऐसे माहौल में बेसहारा बेटियां किसके सहारे रहेंगी। शिकायत में बच्चियों ने लिखा है कि सरकार हमें महिला कर्मचारी तैनात करे, ताकि बेटियां सुरक्षित रह सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App