अब सेना खरीदेगी हिमाचली सामान

By: Sep 30th, 2017 12:01 am

मंडी —  बाजार व मार्केटिंग की समस्या से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए अब भारतीय सेना ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। सूबे की महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को शीघ्र भारतीय सेना एक बाजार दे सकती है। मंडी में स्थापित हिमाचल डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रस्ताव पर सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की धर्मपत्नी एवं आवा संस्था की अध्यक्ष मधुलिका ने हामी भरी है। उन्होंने हिमाचली महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान के सैंपल मंगवाए हैं और अगर सैंपल सेना की कसौटी पर खरे उतरे, तो फिर भारतीय सेना इन्हें हिमाचल के स्वयं सहायता समूहों से खरीदेगी। इस बात का खुलासा हिमाचल डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं मिसेज इंडिया क्लासिक-2017 रही रिंकू भगत ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह आवा के सहयोग से मंडी के पंडोह स्थित आर्मी ट्रांजिट कैंप में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिमाचल डिफेंस वूमन वेलफेयर के सहयोग से एक शिविर लगाने जा रही हैं, जिसमें सेना प्रमुख की धर्मपत्नी और आवा की अध्यक्ष मधुलिका भी आएंगी। उन्होंने कहा कि मधुलिका रावत ने आश्वासन दिया है कि वह हिमाचली महिलाओं के हाथ से बने उत्पादों को आल इंडिया लेवल पर सेना के माध्यम से जल्द ही बाजार मुहैया करवाएंगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर काम कर रही है और एसोसिएशन हैदराबाद की एकल संस्था से जुड़ कर प्रदेश भर में ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड मुहैया करवाएगी।

चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी रिंकू भगत

मिसेज इंडिया क्लासिक-2017 रही रिंकू भगत अगले माह चीन में आयोजित होने जा रही मिसेज एशिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा हिमाचल के मनाली से कल्पना ठाकुर सहित जम्मू, छत्तीसगढ़, तेलंगाना राज्य की एक-एक प्रतिभागी इसमें भाग लेंगी। बता दें कि पेशे से वकील और मंडी में तैनात सैन्य अधिकारी की पत्नी रिंकू भगत ने चार जुलाई को मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और अब हिमाचली होने के नाते चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को मिसेज इंडिया क्लासिक-2017 रिंकू भगत पर्यटन नगरी मनाली में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App