शब्बीर के आतंकी हाफिज से रिश्ते

By: Sep 24th, 2017 12:05 am

अलगाववादी शब्बीर के आतंकी हाफिज से रिश्ते

newsनई दिल्ली— कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने आतंकी जमात-उद दावा के चीफ हाफिज सईद से कनेक्शन की बात कबूल की है। इस बात का खुलासा शब्बीर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुआ है। मनी लांड्रिंग केस में शाह के खिलाफ कोर्ट में फाइल चार्जशीट में कहा गया है कि शाह ने यह माना है कि उसकी कश्मीर के मुद्दे पर हाफिज सईद से फोन पर बातचीत होती थी। चार्जशीट में कहा गया है कि शब्बीर शाह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से पैसा लेकर जम्मू-कश्मीर समेत भारत के दूसरे हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है। यह भी दावा किया गया है कि शाह की पत्नी डा. बिल्किस भी टेरर फंडिंग के लिए हवाले के रास्ते पैसा जुटाने में शामिल थी। ईडी ने 2005 के मनी लांड्रिंग केस में टेरर फंडिंग और पाकिस्तान के हवाला डीलर से संपर्क को लेकर शब्बीर शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एडिशनल सेशन जज सिद्धार्थ शर्मा के समक्ष पेश हुई चार्जशीट में कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी का भी नाम है। वानी भी फिलहाल शाह के साथ ही न्यायिक हिरासत में है। ईडी की चार्जशीट में शब्बीर शाह और आतंकियों के साथ उसके कनेक्शन को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें कि हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा का को-फाउंडर और जमात-उद-दावा का चीफ है। कश्मीर में कई हमलों में लश्कर का हाथ सामने आ चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कश्मीर के किसी अलगाववादी ने खुलकर कबूल किया है कि वह आतंकी से बात करता है। चार्जशीट के मुताबिक शाह ने आखिरी बार जनवरी 2017 में वैश्विक आतंकी और भारत के दुश्मन नंबर वन हाफिज सईद से फोन पर बात की थी। ईडी ने शाह को 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद छह अगस्त को मोहम्मद असलम वानी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। वानी ने दावा किया था कि उसने शब्बीर शाह को पाकिस्तान के हवाला आपरेटर शफी शायर के जरिए आए हुए 2.25 करोड़ रुपए दिए थे। इसके बाद ईडी ने दोनों पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। चार्जशीट में दावा किया गया है कि शाह को हवाले के रास्ते पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से पैसा मिलता है। शाह इस पैसे का इस्तेमाल भारत में टेरर फंडिंग के लिए करता रहा है। ईडी के मुताबिक शाह ने स्वीकार किया है कि वह कश्मीर के लोगों और अपने शुभचिंतकों से सारा पैसा कैश में लेता था। इस तरह हर साल आठ से दस लाख रुपए पार्टी फंड में लिए जाते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App