आखिर पैट को नियमितीकरण क्यों नहीं

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

शिमला — अखिल भारतीय अस्थायी अध्यापक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रदेश में कार्यरत 3400 प्राथमिक सहायक अध्यापकों को 15 साल की नियमित सेवाएं देने के बाद भी नियमित न किए जाने को लेकर सरकार से यह जवाब मांगा है कि आखिर पैट को नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है। महासंघ की राष्ट्रीय  कार्यकारिणी तथा प्रदेश प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ पैट के मंडी जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर, सिरमौर अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, कांगड़ा अध्यक्ष प्रीतपाल चौहान, कुल्लु से अमित खैरा, चंबा से दुनी चंद व शिमला  से जगजीत ने सरकार से मांग की है कि जल्द पैट अध्यापकों को उनका दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App