आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए का विधायक रशीद को सम्मन

By: Sep 29th, 2017 12:02 am

श्रीनगर — राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में शिकंजा कसते हुए आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक शेख अब्दुल रशीद को पूछताछ के लिए तलब किया है। श्री अब्दुल रशीद को तीन अक्तूबर को जांच एजेंसी के राजधानी दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। जांच एजेंसी इस मामले में अब तक व्यापारियों और अलगाववादी नेताओं सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब उसने किसी वर्तमान विधायक को आतंकी फंडिंग मामले में तलब किया है। जांच एजेंसी कश्मीर ट्रेडर्ज एंड मैन्युफैक्चरर्ज फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान और कश्मीर विश्वविद्यालय के शोधकर्ता आला फाजिली से पिछले सोमवार से पूछताछ करने में जुटी है। इस बीच, दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने काले धन को सफेद करने के मामले में अलगाववादी नेता शबीर शाह की न्यायिक हिरासत 13 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। एनआईए ने कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल क्यूम से भी दो बार पूछताछ की ह,ै लेकिन बाद में उसे इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App