आर्थिक आंकड़े बदलेंगे शेयर बाजार की चाल

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

तीन सप्तान की तेजी खोई; बीते हफ्ते सेंसेक्स 205 अंक लुढ़का, वैश्विक रुख से भी तय होगी दिशा

newsमुंबई – कमजोर वैश्विक रुख के कारण गत सप्ताह गिरावट में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), थोक महंगाई के आंकड़े, जीएसटी परिषद द्वारा की गई नए निर्णयों की घोषणा के साथ भू-राजनीतिक परिस्थितियों से तय होगी। बीते सप्ताह शेयर बाजारों ने लगातार तीन सप्ताह की तेजी खो दी। उत्तर कोरिया को लेकर बने कमजोर वैश्विक रुख से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 0.64 प्रतिशत यानी 204.71 अंक लुढ़ककर सप्ताहांत पर 31687.52 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.4 प्रतिशत यानी 39.60 अंक फिसलकर 9934.80 अंक पर रहा। अगले सप्ताह 12 सितंबर को जुलाई का आईआईपी आंकड़ा और अगस्त का सीपीआई आंकड़ा जारी होना है। इसके अलावा 14 सितंबर को अगस्त के थोक महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। इन आंकड़ों के अलावा बाजार पर गत सप्ताह शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक का असर भी दिखेगा। परिषद ने अपनी 12वीं बैठक में मझौली और बड़ी कारों के साथ ही एसयूवी पर जीएसटी उपकर में दो से सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने कर निर्णय लिया है। छोटी कारों, हाई ब्रीड कारों और 13 सीटर वाहनों पर जीएसटी उपकर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मझौली कारों पर जीएसटी उपकर में दो प्रतिशत, बड़ी कारों में पांच प्रतिशत और एसयूवी पर सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बावजूद इन वाहनों पर कर का प्रभावी दर जीएसटी लागू होने से पहले के स्तर से कम है। परिषद ने साथ ही डोसा बैटर और रेनकोट जैसे 30 उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी करने तथा 20 लाख रुपए के हस्तशिल्प निर्माताओं को दूसरे राज्यों से उत्पाद बेचने के लिए अस्थायी पंजीकरण कराने में छूट देने का निर्णय लिया है। खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग द्वारा बेचे जा रहे खादी वस्त्रों पर लगने वाले पांच प्रतिशत जीएसटी को भी समाप्त कर दिया गया है।  आलोच्य सप्ताह के दौरान अमरीका और उत्ततर कोरिया की तनातनी शेयर बाजार पर हावी रही।

30 में 10 कंपनियों को शेयरों में मुनाफा

बीते सप्ताह सेंसेक्स की 30 कंपनियों में दस कंपनियां हरे निशान में रहीं। सबसे अधिक मुनाफा एल एंड टी को हुआ, जिसके शेयरों के भाव 2.86 फीसदी चढ़े। मारुति के शेयरों में 2.05, रिलायंस में 1.55, कोटक महिंद्रा में 1.41, ओएनजीसी में 1.25, विप्रो में 1.21, एचडीएफसी बैंक में 1.08, टाटा स्टील में 0.86 और टीसीएस में 0.28 प्रतिशत की तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App