ईमानदारी से ड्यूटी निभाएं अधिकारी

By: Sep 3rd, 2017 12:02 am

पंचकूला में माता मनसा देवी परिसर के प्रशासक ने दिए निर्देश

पंचकूला— माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सत्संग भवन में 21 से 29 सितंबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला को पूरी श्रद्धा व भव्यता से मनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री मुकुल ने माता मनसा देवी व काली माता मंदिर में मेले से संबंधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे निष्ठा,  लग्न एवं ईमानदारी के साथ अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पहले से ही पूरा करें, ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा महिला पुलिस व होम गार्ड के जवान भी अलग-अलग जगह तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है, जिनके द्वारा मेला परिसर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और निगम को शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की तैनाती के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मेले सें संबंधित टेंडर प्रक्रिया भी ई-टेंडरिंग के माध्यम से की जाएगी। इस मौके पर पंकज सेतिया, मनीष सहगल, वीजी गोयल,सत्यनारायण वर्मा, पिरथी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी ह्यउपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App