उत्तर कोरिया के पास चीनी सेना ने दिखाई ताकत

By: Sep 8th, 2017 12:02 am

बीजिंग, सोल— चीनी वायुसेना ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास औचक सैन्याभ्यास किया है जो समुद्र की ओर से होने वाले किसी भी हमले को रोकने के मकसद से किया गया है। चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि रविवार को उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था जिसे लेकर अमरीका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व के अनेक देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। चीन और उत्तर कोरिया में काफी नजदीकी है और उत्तर कोरिया अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के खिलाफ काफी लंबे समय से आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वहीं उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमाओं के निकट मिसाइल निरोधक अमरीकी थाड़ मिसाइलें तैनात कर दी हैं, जिनका चीन ने यह कहकर विरोध किया है कि इन मिसाइलों के भीतर लगे विशेष राडारों की मदद से दक्षिण कोरिया उसके बड़े भाग के बारे में जानकारी जुटा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App