उपायुक्त ने किया सत्या भारती स्कूल का निरीक्षण

By: Sep 28th, 2017 12:02 am

कैथल— उपायुक्त  सुनीता वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तय किए गए लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में प्राप्त करें। सभी शिक्षक, अन्य अच्छे विद्यालयों की शिक्षण तकनीकों का अध्ययन करके उन्हें अपने विद्यालय में लागू करें तथा विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को भी बढ़ावा दें। उपायुक्त सुनीता वर्मा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ खुराना गांव स्थित एयरटेल द्वारा पंचायत की सहायता से चलाए जा रहे सत्या भारती स्कूल में अध्यापकों द्वारा अपनाई जा रही शिक्षण तकनीकों तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने इस प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों द्वारा अपनाई जा रही शिक्षण विधियों की जानकारी हासिल की तथा कक्षाओं में पढ़ा रही अध्यापिकाओं से भी बातचीत की। उन्होंने विद्यालय में स्थापित की गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यालय के जिला समन्वयक तथा शिक्षण स्टाफ को बच्चों को प्रवाही लेखन सिखाया जाए। आजकल बच्चों की लिखाई के स्तर में गिरावट हुई है। तकनीकी के इस युग में बच्चे मोबाईल व कंप्यूटर पर ही लेखन का कार्य करना पसंद करते हैं। इस आयु में सिखाई गई अच्छे लेखन की कला जीवनभर बच्चों के काम आती है। उन्होंने विद्यालय में सोलर सिस्टम लगवाने बारे भी बात की, ताकि बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिल सकें। सुनीता वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही तथा अन्य आस-पास के सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों व शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में अपनाई जा रही प्रभावी शिक्षण तकनीक को जानकर अपने विद्यालयों में लागू करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साईंस लैब आदि स्थापित की जाएं, ताकि बच्चों में संबंधित विषय के बारे में रूचि पैदा हो। विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सामान की उपलब्धता भी जटाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकगण एवं विद्यालय के प्रभारी विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि छोटी आयु में विद्यार्थियों में सफाई के प्रति सकारात्मक सोच विकसित की जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रोबिन सिंह, सुरेश गुलशन, जिला समन्वयक सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App