ऊना अस्पताल पर खर्च होंगे 3.31 करोड़

By: Sep 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विकास लाबरू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कुल प्रस्तावित बजट तीन करोड़ 31 लाख पांच हजार 652 रुपए का रखा गया है। इसमें से विभिन्न स्कीमों  के तहत  अप्रैल, 2017 से 31 अगस्त, 2017 तक कुल बजट एक करोड़ 35 लाख 67 हजार 930 रुपए व्यय किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अप्रैल, 2017 से 31 अगस्त, 2017 तक मरम्मत व भवन निर्माण के लिए एससीएसपी स्कीम के तहत एक लाख 37 हजार 652 रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2016-17 में नाबालिग विशेष वार्ड के रखरखाव के लिए दो लाख 52 हजार 61 रुपए की धनराशि व्यय कर गई तथा इसी स्कीम के तहत चालू वित्त वर्ष में चार लाख रुपए का प्रस्तावित बजट रखा गया है।  उपायुक्त ने बताया कि सामग्री एवं आपूर्ति  स्कीम के अंतर्गत ब्लड बैंक, लैबोरेटरी, दंत, एक्स-रे एवं अन्य सामान्य आपूर्ति के लिए पिछले वर्ष में कुल धनराशि 60 लाख, 2,785 रुपए तथा चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से 31 अगस्त तक 37 लाख 94 हजार 829 रुपए की धनराशि व्यय की चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App