ऊना में खुली भर्ती दस नवंबर से

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  आर्मी की खुली भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवा 12 सितंबर से 26 अक्तूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के युवाओं को भर्ती में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके लिए युवा जल्द से जल्द अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। भर्ती में एक अक्तूबर, 2017 तक आयु सीमा करने वाले युवाओं को ही भर्ती में शामिल किया जाएगा। भर्ती के शेड्यूल में फेरबदलाव भी संभव है। उल्लेखनीय है कि आर्मी की खुली भर्ती दस से 16 नवंबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। देखने में आया है कि अधिकतर युवा अंतिम दिनों में ही रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू करते हैं। साइट पर ज्यादा लोड पड़ने के चलते स्लो होने की ज्यादा संभावना होती है। इसके चलते कई युवा चाहकर भी भर्ती में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते हैं। इसलिए भर्ती के इच्छुक युवा अभी से अपना रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट निक डॉट इन पर करवाना सुनिश्चित करें। युवा अपना रजिस्ट्रेशन फार्म अपने हाथों से भरना सुनिश्चित करें। दूसरे लोगों से फार्म भरते समय कई गलतियां रह जाती हैं, इसके चलते युवाओं को बाद में ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। फार्म में युवा अपना सही मोबाइल फोन नंबर अंकित करें, ताकि भर्ती से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेजी जा सके। भर्ती में एक अक्तूबर 2017 तक आयु सीमा पूरी करने वाले युवाओं को मैदान में एंट्री मिलेगी। जिन युवाओं की एक अक्तूबर के बाद 21 वर्ष आयु पूर हो जाएगी उन्हें भर्ती में मौका नहीं मिलेगा। इसलिए सोच समझकर फार्म भरना सुनिश्चित करें। हालांकि भर्ती का शेड्यूल पूरी तरह से सुनिश्चित है। आगामी दिनों में इसमें फेरबदलाव भी किया जा सकता है, जिसकी सूचना समाचार पत्रों के जरिए जारी कर दी जाएगी। भर्ती निदेशक कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजय चावला का कहना है कि युवा खुली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आर्मी की बेबसाइट 12 सितंबर से 26 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुली रहेगी। उसके बाद किसी भी युवा का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। इसलिए युवा जल्द से जल्द रजिस्टे्रशन करवाना सुनिश्चित करें।

यह रहेगा भर्ती का शेड््यूल

हिमाचल प्रदेश के सभी युवा आरटी जेसीओ की भर्ती 11 नवंबर को, हमीरपुर जिला के युवाओं की सोल्जर सामान्य व सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि 13 नवंबर को विश्राम रहेगा।  बिलासपुर जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 14 नवंबर, ऊना जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 15 नवंबर को रखी गई है। जबकि 16 नवंबर को विश्राम रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App