एचआरटीसी ने लूटे मणिमहेश श्रद्धालु

By: Sep 2nd, 2017 12:40 am

नगरोटा बगवां डिपो की करामात, 60 रुपए प्रति सवारी ज्यादा लिया किराया

newsधर्मपुर – सरकारों के दोहरे मापदंड देखिए! कुछ यात्राओं के लिए सबसिडी और कुछ में लूट। कोई समानता नहीं। हर जगह मुनाफाखोर और मुनाफे के लालच में निर्धारित नियमों को तिलांजलि। ऐसा ही एक वाकया मणिमहेश यात्रा में देखने को मिला। यहां एचआरटीसी के नगरोटा डिपो ने यात्रियों से तय नियमों से ज्यादा किराया वसूला। मणिमहेश यात्रा से वापस आ रहे धर्मपुर व सरकाघाट के 40 यात्रियों से एचआरटीसी की नगरोटा बगवां की बस ने बैजनाथ तक के लिए प्रति सवारी 60 रुपए ज्यादा वसूली की है।  जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस भरमौर से मेला ड्यूटी से नगरोटा बगवां वापस आ रही थी। उस बस में भरमौर से चंबा तक प्रति सवारी 100 रुपए किराया लिया गया। दूसरे दिन तीस अगस्त को चंबा बस स्टैंड में प्रति सवारी 321 रुपए की बुकिंग बैजनाथ तक के लिए की गई।  जब बस दर्डा नामक जगह पर पहुंची तब अड्डा प्रभारी नगरोटा से परिचालक को फोन आया कि 20 रुपए प्रति सवारी और किराया लिया जाए, जिस पर परिचालक ने प्रति सवारी 20 रुपए के टिकट सभी को जारी कर दिए। वहां से नैनी खड्ड के पास जब बस पहुंची तो फिर अड्डा प्रभारी जीत सिंह परमार का फोन परिचालक को आया कि 40 रुपए फिर से सभी सवारियों से किराया लिया जाए, अन्यथा गाड़ी खड़ी कर दो। परिचालक ने जब सवारियों से किराया मांगा तो सवारियों ने विरोध करते हुए अड्डा प्रभारी से बात की, तो उन्होंने गाली-गलौज की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी किसी की बात नहीं मानी। क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने कहा कि सभी यात्रियों से किराया नियमानुसार ही लिया गया है, परंतु बार-बार टिकट काटने बारे उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

खड़ी कर दी बस, जहां कुछ भी नहीं

जब सवारियों ने अतिरिक्त किराया देने से मना किया तो चालक द्वारा बस खड़ी कर दी गई कि अड्डा प्रभारी के आदेश हैं। बस ऐसी जगह खड़ी की गई जहां खाने के लिए भी कुछ नहीं मिला, फिर मजबूरन सवारियों ने 40 रुपए अतिरिक्त किराया दिया, तभी बस आगे चली। बस जब नगरोटा पहुंची, तो सवारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन कोई भी अधिकारी सवारियों से मिलने नहीं आया। यात्रियों रोशन लाल, देशराज, मीना देवी, व्यासा देवी, पवना देवी, जगत राम, कर्म चंद, शिश पाल व टीटू राम ने प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री से आरएम व अड्डा प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है, जिनके आदेश पर मशीन द्वारा बुकिंग से टिकट काटने के बाद फिर से अतिरिक्त किराया वसूलने के आदेश परिचालक को दिए गए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App