एचआरटीसी पेंशनर्ज आत्मदाह को तैयार

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

मंडी — मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद हिमाचल पथ परिवहन निगम का प्रबंधन वर्ग पेंशनरों को पेंशन समेत अन्य भत्ते व लाभ नहीं दे रहा है। इस बात को लेकर पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन के पदाधिकारी लामबंद हो गए हैं। पदाधिकारियों ने मंडी के वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही अन्य विभागों के पेंशनरों की तर्ज पर उनके लाभ जारी नहीं किए गए, तो पथ परिवहन निगम के सभी पेेंशनरों को आत्मदाह करने के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके लिए निगम का प्रबंधन वर्ग व परिवहन मंत्री होंगे। बैठक में पदाधिकारियों ने 2015 से लंबित अतिरिक्त भत्ता, अगस्त, 2016 से नौ प्रतिशत आंतरिम राहत, जनवरी, 2016 से चिकित्सा भत्ता निगम प्रबंधन द्वारा जारी न कए जाने पर गहरा रोष जताया है, जबकि अन्य सभी पेंशनरों को उक्त की अदायगी कर दी गई है। मात्र पथ परिवहन निगम के पेंशनरों के साथ ही दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को मंडी के पदाधिकारियों के इस बात के विरोध में रोष रैली निकालेंगे और धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। रोष रैली परिषद भवन से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलाई माह की कैबिनेट मीटिंग में 40 करोड़ रुपए पेंशन एवं अन्य भत्ता की अदायगी के लिए जारी किया गया था। सरकार व निगम के इस रवैया का प्रभाव आने वाले विस चुनावों में भी पड़ेगा। इस अवसर पर प्रधान ब्रिज लाल धीमान, केशव दत्त, पवन कुमार, रोशन लाल, चमन लाल व भगत राम आदि सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App