एचपीयू में मैरिट सूचियां बननी शुरू

By: Sep 1st, 2017 12:05 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से विवि सहित कालेजों में मनोनयन से गठित एससीए के गठन के लिए नियम तय कर जारी कर दिए हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के साथ-साथ कालेजों में भी नियमों के तहत मैरिट सूचियां बननी शुरू हो गई हैं। एचपीयू के सभी विभागों में सेमेस्टर के आधार पर मैरिट सूची छात्रों को एससीए गठन के लिए बनाई जा रही हैं। कालेजों में आरकेएमवी, संजौली, कोटशेरा में भी कालेज प्रशासन ने एससीए गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहला काम, जो अभी संस्थानों की ओर से किया जा रहा हे तो छात्रों की सेमेस्टर के तहत और खेलकूद गतिविधियों के तहत मैरिट सूची तैयार करना। कालेज स्तर पर कमेटी गठन करने साथ ही एचपीयू स्तर पर भी इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से नियम विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इन नियमों के आधार पर ही सभी संस्थानों को एससीए गठन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश विवि की ओर से दिए गए हैं। इस सत्र जो भी एससीए गठित की जाएगी उसका कार्यकाल सत्र 2018 तक जुलाई माह तक रहेगा। बीते तीन वर्षों से मैरिट के आधार पर एससीए गठन कर उनका शपथ ग्रहण समारोह विवि सहित कालेजों में करवाया जा रहा है। इस बार छह सितंबर तक का समय संस्थानों को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिया गया है। 28 अगस्त से एससीए गठन की घोषणा विवि की ओर से की गई है। इसके लिए दस दिन का समय विवि प्रशासन की ओर से तय किया गया है। चार दिन इस प्रक्रिया के बीत चुके हैं। आगामी छह दिनों में गठन की प्रक्रिया पूरी कर कालेजों को रिपोर्ट विवि प्रशासन को देनी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App