एटीएम नंबर पूछकर उड़ाए 23 हजार

By: Sep 30th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  विभिन्न बैंक बेशक एटीएम नंबर व पासवर्ड न बताने के लिए बार-बार ग्राहकों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हो, मगर शातिर हैकर सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाए जाने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। ऐसे ही कुछ शातिर लोगों द्वारा संगड़ाह के किसान नरेंद्र सिंह को अपना शिकार बनाया गया तथा उनके खाते से करीब 23 हजार रुपए की जमापूंजी निकाल ली। शातिरों ने नरेंद्र सिंह को फोन कर खुद को एसबीआई का प्रबंधक बताया तथा एटीएम रिन्युअल के नाम पर उनके एटीएम के आखिरी चार अंक तथा सीवीवी नंबर पूछा। नरेंद्र द्वारा नंबर बताए जाने पर सात बार में चालाक लोगों ने उनके खाते से 23,797 रुपए की राशि ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से निकाल ली। इसके बाद उनके अकाउंट में मात्र 15 रुपए 50 तहसील शेष रह गए। शातिरों द्वारा किसान की राशि निकालने अथवा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जीपकैश व आक्सिज वॉलेट का इस्तेमाल किया गया। शुक्रवार को जब नरेंद्र इस बारे एसबीआई की संगड़ाह शाखा में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने एटीएम नंबर बताए जाने के चलते राशि वापस करवाए जाने में असमर्थता जताई। पहले भी क्षेत्र में कुछ सीधे-साधे लोग इस तरह के हैकर अथवा शातिर लोगों के झांसे में आकर अपनी सारी जमापूंजी गवां चुके हैं। एसबीआई के शाखा प्रबंधक एमजी कोछड़ ने सभी खाताधारकों से किसी को भी फोन पर अपना एटीएम नंबर, पासवर्ड अथवा अकाउंट नंबर न बताने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App