एनएच पर शराब का ठेका

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

स्वारघाट  – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के बनेर स्थान पर सरकारी नियमों को दरकिनार करके हाई-वे से मात्र दस या 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोली गई है। बनेर निवासी विमला देवी, सोमा देवी, प्रियंका कुमारी, कांता, रंजना देवी, मीना, कांता देवी, दीप कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, मदन लाल, सीता राम, सुरेंद्र कुमार, बलविंद्र कुमार, गौरी शंकर, राजेश ठाकुर, रवि कुमार व मदन लाल आदि ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर स्थान पर हाई-वे से महज दस से 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोली गई है। महिलाओं ने प्रशासन व आबकारी एवं कराधान विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बनेर में शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया तो महिलाओं को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और सैकड़ों महिलाएं एवं ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन एवं संबंधित विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के विपरीत बनेर में एनएच से महज दस से 20 मीटर की दूरी पर गुपचुप तरीके से शराब की दुकान चलाई जा रही है। एनएच से शराब के ठेके हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों बाद बनेर के पुराने ठेके को तो वहां से हटा दिया गया था, लेकिन कुछ माह बाद पुराने ठेके के भवन की निचली मंजिल में अवैध रूप से शराब की दुकान खोल दी गई है और गुपचुप तरीके से शराब बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ न तो पुलिस और न ही आबकारी एवं कराधान विभाग कोई कार्रवाई रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App