एमटीबी हिमालया रैली आज से

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

शिमला से धर्मशाला तक 650 किलोमीटर सफर तय करेंगे साइकिलिस्ट

NEWSशिमला — एमटीबी हिमालया रैली गुरुवार को शुरू होगी और शुक्रवार को यह शिमला से रवाना होगी। इस 13वीं हीरो एमटीबी हिमालया साइकिल रैली का आयोजन हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रोमोशन एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद ने बताया कि गुरुवार को शिमला में रैली के इवेंट होंगे और रिज मैदान शिमला से शुक्रवार को रैली को रवाना किया जाएगा। सात अक्तूबर को धर्मशाला में इसका समापन होगा। इस रैली में विभिन्न देशों के 70 से ज्यादा राइडर भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में महिलाएं भी भाग ले रही है। मोहित सूद ने बताया कि प्रति दिन साइकिलिस्ट 60 से 90 किलोमीटर का दायरा तय करेंगे, जो कई पहाडि़यों से होकर गुज़रेंगे। इस बार पांच कैटेगिरी के तहत रेस आयोजित की जाएगी। इसमें पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, टीम ऑफ टू, मास्टर और गै्रड मास्टर है। इस रैली के तहत रिज पर एक रोचक मुकाबला गुरवार को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रिज और मॉल रोड पर करीब एक किलोमीटर की साइकिल रेस भी करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App