एलआईसी ने जोड़े चार नए प्लान

By: Sep 3rd, 2017 12:04 am

निगम ने पूरे किए 61 वर्ष, धन का संग्रहण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका

चंडीगढ़— भारतीय जीवन बीमा निगम ने पहली सितंबर को अपनी स्थापना के 61 वर्ष पूरे कर लिए हैं। एलआईसी ने अपनी बीमा के संदेश का प्रसार करने तथा लोक कल्याण के लिए जनता के धन का संग्रहण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। एलआईसी ने कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं तथा जीवन बीमा व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं में कार्य निष्पादन के अभूतपूर्व रिकार्ड बनाए हैं। एलआईसी ने अपने ग्राह आधार, एजेंसी नेटवर्क, शाखा कार्यालय नेटवर्क, नए व्यवसाय प्रीमियम में बहुत तेजी के साथ वृद्धि की है तथा देश भर में व्यापक रूप से जीवन बीमा के प्रसार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वित्त वर्ष 2016-17 के अंत में व्यक्तिगत व्यवसाय के अंतर्गत बिक्री के लिए हमारे पास 23 प्लान है। मौजूदा वित्त वर्ष में चार नए प्लान जोड़े गए हैं, अर्थात एलआईसी आधार स्तंभ, एलआईसी आधारशिला, एलआईसी जीवन उमंग और प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना। ये उत्पाद समाज के विभिन्न वर्गों की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। विभिन्न श्रेणियों में बंदोबस्ती, टर्म मीमचिल्ड्रन, पेंशन, माइक्रो बीमा, स्वास्थ्य बीमा और बाजार आधारित उत्पाद आदि हैं। वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपए की प्रारंभिक पूंजी के साथ अपना कार्य शुरू करते हुए आज एलआईसी की संपत्तियां 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक हैं, जिनमें जीवन निधि 2323802.59 करोड़ रुपए है। वर्ष 1956 में एलआईसी के 168 कार्यालय थे तथा आज इसके 4897 से अधिक कार्यालय तथा 1.15 लाख कर्मचारी, 11.31 लाख एजेंट, 29 करोड़ से अधिक चालू पालिसियां हैं। 2016-17 के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम ने प्रथम वर्ष प्रीमियम के रूप में नव व्यवसाय में 27.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 31 मार्च, 2017 के अंत में 124396.27 करोड़ रुपए के कुल प्रथम वर्ष प्रीमियम के साथ बाजार में इसकी हिस्सेदारी 71.07 प्रतिशत थी। पालिसियों की संख्या के संदर्भ में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 76.09 प्रतिशत थी, जिसके अंतर्गत 31 मार्च, 2017 की स्थिति अनुसार 20 मिलियन से अधिक नई पालिसियां विक्रय की गईं। 2016-17 में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 112700.41 करोड़ रुपए की राशि के 215.58 लाख दावों का निपटान किया। उत्कृष्ट दावा निपटान मानक, जो उद्योग में सर्वश्रेष्ठ हैं, हमारे लिए गौरव की बात है तथा वर्ष में हमने 98.34 प्रतिशत परिपक्वता दावों तथा 99.63 प्रतिशत मृत्यु दावों का निपटान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App