एसआईटी करेगी जांच

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट, देश भर में विरोध प्रदर्शन

newsबंगलूर— कर्नाटक सरकार ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। सीएम सिद्धारमैया ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का भी विकल्प खुला हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गौर हो कि हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली कन्नड़ पत्रकार और ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश (55 साल) को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर मंगलवार को सात गोलियां मारी गई थीं। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की तस्वीर आई, लेकिन वे फायरिंग के समय हेल्मेट पहने हुए थे। दो लोगों ने गौरी लंकेश के खिलाफ फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था, उनसे भी पूछताछ हो रही है। इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव को निर्देश दिए हैं कि गौरी लंकेश हत्या मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी जाए। बंगलूर में हुए इस हत्याकांड के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हत्याकांड की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह वारदात समाज में लगातार बढ़ती असहिष्णुता और धर्मांधता का बदनुमा सबूत है। उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हत्या के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा और आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्हें पीटा जाता है और मार दिया जाता है। श्री मोदी हिंदुत्व की राजनीति के कुशल खिलाड़ी हैं। उनके शब्दों में दो अर्थ होते हैं, एक अर्थ उनके आधार के लिए होता है और बाकी दुनिया के लिए अलग। उधर, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हत्या में उनकी पार्टी या उसकी विचारधारा से जुड़े संगठनों का हाथ नहीं है और इस तरह के आरोप राजनीतिक विद्वेष की भावना से लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और उसे इस मामले की छानबीन करवाकर अपराधियों को सजा देनी चाहिए। प्रधानमंत्री से इस संबंध में बयान देने की विपक्षी दलों की मांग पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं और यह जरूरी नहीं है कि हर घटना पर वही प्रतिक्रिया व्यक्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App