ए-स्टेट यूनिवर्सिटी-एलपीयू में करार

By: Sep 21st, 2017 12:02 am

जालंधर— अमरीका की अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी (ए-स्टेट) तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एलपीयू परिसर में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू से दोनों यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग व बिजनेस मैनेजमेंट के अध्ययन प्रोग्रामों में शिक्षा प्राप्त करने के प्रति बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस करार के तहत एलपीयू के विद्यार्थी ए-स्टेट यूनिवर्सिटी में निर्धारित सेमेस्टर्ज के लिए बिना किसी फीस के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और इसी तरह ए-स्टेट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी एलपीयू में बिना किसी फीस के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में ए-स्टेट यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. थिल्ला सिवाकुमारन के नेतृत्व में एलपीयू कैंपस में पहुंचे तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, रजिस्ट्रार डा. मोनिका गुलाटी तथा डिवीजन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्ज के डायरेक्टर अमन मित्तल ने हार्दिक अभिनंदन किया। एलपीयू परिसर के प्रभावशाली इन्फ्रास्ट्रक्चर व अकादमिक गतिविधियों को देखकर ए-स्टेट के प्रतिनिधि अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने व्यक्त किया कि यह गठबंधन दोनों देशों के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लाभ के लिए लंबे समय तक चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App