ए320 नियो प्लेन की सप्लाई टली!

By: Sep 11th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — सीएफएम द्वारा बनाए गए इंजन में दिक्कत के चलते एयर इंडिया ने कम से कम एक ए320 नियो विमान की आपूर्ति टाल दी है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया ने सीएफएम इंजन की दिक्कतों के चलते कम से कम ए320 नियो प्लेन की आपूर्ति टाल दी है। यह अपनी तरह की पहली घटना है। हालांकि इस बारे में ब्यौरा नहीं मिल सकता है। एयर इंडिया के प्रवक्ता को इस बारे में भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं आया। वहीं साफरान एयरक्राफ्ट इंजिंस के एक प्रवक्ता ने ई-मेल से भेजे जवाब कहा कि सीएफएम इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। सीएफएम अमरीकी कंपनी जीई व फ्रांस की साफरान एयरक्राफ्ट इंजंस का संयुक्त उद्यम है। यह लीप व सीएफएम56 इंजन बनाती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App