कंडाघाट में बिजली तारों से उलझा बंदर

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

कंडाघाट – कंडाघाट में बंदरों के उत्पाद से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं शनिवार सुबह एक बंदर के बिजली की तारों में फंस जाने के चलते कंडाघाट में बिजली की सप्लाई कई क्षेत्रों में ठप हो गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों की कड़ी मशक्त के बाद तारों में फंसे बंदरों को निकालने के बाद तीन घंटे के भीतर बिजली की सप्लाई बोर्ड द्वारा बहाल की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कंडाघाट के मिनी सचिवालय के समीप लगे बिजली के पोल में बंदर फंस गया, जिसके चलते मिनी सचिवालय, कंडाघाट थाना, धाली, जदारी, महिला बहुतकनीकि संस्थान, सीरीनगर मार्ग पर बिजली गुल हो गई। गांव के लोगों ने इन क्षेत्रों में बिजली न होने की सूचना बिजली बोर्ड को दी। सूचना मिलते ही बोर्ड के जेई हिमांशू मेहता सहित लाइन मेन ने जय लाल, नारायण व रजत ने इस फाल्ट को मिनी सचिवालय में ठूंड लिया, लेकिन तब तक तारों में फंसा बंदर मर चुका था। बोर्ड ने जब इस बंदर को तारों में से निकालने की कोश्शि की गई तो अन्य बंदर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों पर झड़प पड़े इस दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारी को इन बंदरों को भगाने में लगभग एक घंटा लग गया। बंदरों को भगाने व तारों में लटके बंदरों को निकालने के बाद ही बिजली बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा बिजली की सप्लाई ठीक की गई।  बिजली बोर्ड  कंडाघाट के जेई हिमांशू मेहता ने बताया कि तार में बंदर के फंसने के चलते बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। मरे हुए बंदर के पास अन्य बदरों के इक्टठा होने के चलते बोर्ड को इन बंदरों को भगाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा बंदरों के भगाने के बाद व बिजली पर लटके बंदर को निकालने के बाद बिजली बहाल कर दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App