कंदारल-सुहड़ू सड़क को सवा तीन करोड़

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  विधायक किशोरी लाल ने बुधवार को कंद्राल पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंदारल से सुहड़ू तीन करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया। इसके साथ एक करोड़ रुपए से बनने वाली अमरपुर से कंदारल सड़क का भी भूमि पूजन किया। इसके साथ अमरपुर से कंदराल सड़क का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस सड़क का कार्य बहुत जल्द  पूरा हो जाएगा, जिससे काफी समय से चल रही सुहडू गांव के  लोगों की समस्या का पूर्ण रूप से हल होगा। विधायक ने कहा कि पंचायत प्रधान ने जब भी विकास कार्यों के लिए राशि मांगी हैं। मैंने उचित राशि महैया करवाई है। विधायक ने बताया कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों की बात करूं, तो मैंने अपने साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए हैं।  इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान उमा देवी ने कहा कि विधायक किशोरी लाल से जब भी पंचायत के विकास कार्यों के लिए मांग की है। विधायक ने हमें उचित धनराशि मुहैया करवाई है। प्रधान ने कहा कि पंचायत का जो भी विकास हुआ है, वह सब कांग्रेस पार्टी व विधायक किशोरी लाल द्वारा करवाया गया है। भाजपा पार्टी का हमारी पंचायत में विकास के कार्यों के लिए कोई योगदान नहीं रहा है। इस अवसर पर वीएस ठाकुर, उमा देवी, वीरेंद्र कटोच, प्यार चंद, राम सिंह, मगर कटोच, कुलविंद्र कुमार, कमलेश ठाकुर, महिंद्र सिंह, अरविंद कटोच, भोला कटोच, विजय कुमार, शंकर कुमार, श्रवण कुमार, निर्मला देवी, वीना देवी, सरोज, कृष्णा, अशोक ठाकुर, गुलाब राज, अनिल कालीदास, मनजीत सिंह व रविंद्र राव आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App