कंसा चौक में 17 को सजेगा रेडक्रॉस मेला

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

नेरचौक – बल्ह घाटी में पहली मर्तबा मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी बल्ह डा. संजीव धीमान ने की। बैठक में बल्ह क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपमंडलाधिकारी ने बैठक में मेले के बारे में विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की। रेडक्रॉस मेले का आयोजन 17 सितंबर को कंसा चौक मैदान में किया जाएगा।  बल्ह में रेडक्रॉस की अपनी अलग उपमंडल स्तरीय यूनिट भी बनाई जा रही है, जिसमें सदस्यों की संख्या 100 तक रखी जाएगी। रेडक्रॉस यूनिट का पहला जनरल हाउस की 11 सितंबर रखा गया है। बैठक में नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्ष लता देवी, उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, निदेशक हिलऑक मॉडल स्कूल रोशन कपूर, प्रधानाचार्य डा. केपी शर्मा, प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता, प्रधानाचार्य घनश्याम कुमार, एमडी करिश्मा कालेज ललित पाठक, प्रधान प्रेस क्लब नेरचौक हरीश कौंडल, सचिव व्यापार मंडल नेरचौक, पुलिस अधिकारी सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शमिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App