कफोटा को सीएम से आईपीएच मंडल की आस

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  शिलाई विधानसभा क्षेत्र के केंद्र कफोटा को मुख्यमंत्री के दौरे से आईपीएच मंडल कार्यालय की पूरी उम्मीद है। क्षेत्र के लोगों को भरोसा है कि अपने शिलाई दौरे के दौरान गुरुवार को कमरउ तहसील के उद्घाटन के मौके पर बीच के क्षेत्र के लिए सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग का मंडल कार्यालय खोलने की जरूर घोषणा करेंगे। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लोगों की गिरिपार के शिलाई क्षेत्र मे आईपीएच मंडल खोलने की दशकों पुरानी मांग हैं वर्तमान मे आईपीएच के शिलाई क्षेत्र में सिर्फ  उपमंडल है जो कफोटा और शिलाई में हैं। क्षेत्र के लोगों को आए दिन पेयजल संबंधित समस्याओं से भी दो चार होना पड़ता है। जानकार बताते हैं कि पांवटा मंडल का दायरा बहुत बड़ा है। इसमें शिलाई-पांवटा-नाहन और रेणुका विधानसभा का क्षेत्र भी आता है। इनका दायरा बहुत बड़ा है। चार चार विधानसभा क्षेत्रों के दायरे का कार्यभार अकेले पांवटा आईपीएच मंडल के जिम्मे है। मंडल कार्यालस के अभाव में कार्यों के लिए रोनहाट आदि दुर्गम इलाकों से लेकर लोगों को पांवटा साहिब आना पड़ता है जो करीब 150 किलोमीटर से अधिक पड़ता है। अब क्षेत्र के लोग क्षेत्र में आईपीएच के मंडल कार्यालय की मांग करते आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App