कला उत्सव में सुल्तानपुर का धमाल

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डाइट द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में संगीत, लोकनृत्य, नाट्य कला व दृश्यकला की प्रतियोगिताएं आयोजित की गइर्ं। इस उत्सव में कुल्लू जिला की विभिन्न पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  कला उत्सव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर की 20 छात्राओं के दल ने अपनी गाइड अध्यापिका रेणुका शर्मा, (संगीत) धीरज सागर (नाट्य कला) व सुंदर श्याम (लोक नृत्य) के दिशा निर्देशन में भाग लिया। पाठशाला की छात्राओं ने लोक संगीत में पारंपरिक गीत भाऊआ रूपी ए ओ की भावभीनी प्रस्तुति लामण और भौंऊंरू सहित दी । नाट्य कला में धीरज सागर के दिशा निर्देशन में तैयार कुल्लवी दशहरे पर आधारित नाट्य कला की प्रस्तुति दी गई तथा सुंदर श्याम महंत के निर्देशन में तैयार लोक नृत्य में कुल्लवी नृत्य शैली की तरास व वांठणा की प्रस्तुति के साथ साथ दृश्य कला की भी प्रस्तुति दी गई। इस संपूर्ण कार्यक्रम का ई-प्रोजेक्ट बनाने में उपयुक्त अध्यापकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य रविंद्र, विद्यालय स्टाफ  व विशेष रूप से रघुनाथ मंदिर के कारदार टीका दानवेंद्र सिंह, संगीत प्राध्यापक प. विद्या सागर शर्मा व अच्छर व धमेंद्र ठुणी का सहयोग रहा। पाठशाला की छात्राओं ने लोकनृत्य, नाट्य कला, (नाटक) व संगीत में प्रथम स्थान अर्जित किया तथा दृश्य कला में द्वितीय स्थान अर्जित किया। बता दें कि अब इस पाठशाला की छात्राएं राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेंगी। बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य रविंद्र सहित समस्त स्टॉफ  ने इन विजेता छात्राओं का स्वागत व सम्मान किया। इस दल में गौरी, भुवनेश्वरी, कृष्णा, ज्योति, सिमरन, शिवानी, कमला, लक्ष्मी, हिना, निशा शर्मा, हेमलता, द्रोपदी, बबली, उषा, संगीता, सुनीता, शिवन कपूर, सुनीता व निशा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App