कल्पा में 500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  चार दिवसीय अंडर-12 कल्पा खंड की प्राथमिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ देवराज मिनी स्टेडियम कल्पा में हुआ । खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य भागीरथ नेगी ने किया।  प्रतियोगिता में कल्पा खंड के दस सेंटर के करीब 500 छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी व एथलेटिक्स सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्राआें ने वंदेमातरम से किया। इस अवसर पर बीईपीओ कल्पा खंड टीजी नेगी, एडीपीओ तंबा नेगी, किनफेड निदेशक आनंद, कार्यालय सचिव जिला कांग्रेस भरतलाल, महासचिव कल्पा खंड कांग्रेस कमेटी राजकिशोर पागंटा, सचिव अजयवीर उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि भागीरथ नेगी ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में सफलता पाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला के हर स्कूल स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। जिला किन्नौर में भी विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रयास से अधिकतर स्कूलों में बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण किया जा चुका है। इसी तरह जिला में बॉक्सिंग को बल देते हुए कई स्कूलों में बॉक्सिंग रिंग का निर्माण किया जा रहा है, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App