काबुल में शिया मस्जिद के बाहर ब्लास्ट, 22 मरे

By: Sep 30th, 2017 12:04 am

newsकाबुल —  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत की खबर है। एक न्यूज एजेंसी ने काबुल पुलिस के हवाले से बताया है कि हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है। हालांकि दूसरी ओर अफगानिस्तान के एक न्यूज के मुताबिक आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। काबुल सिटी के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटिव डायरेक्टर जनरल सलीम अलमस ने बताया कि भेड़ चरा रहा एक आत्मघाती हमलावर मस्जिद के बाहर खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। धमाका उस वक्त हुआ, जब लोग जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। आतंकी हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे तालिबान या आईएस का हाथ हो सकता है। इन दोनों आतंकी संगठनों ने हाल के सालों में अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App