काम के आधार पर सांसदों विधायकों को मिले सैलरी

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

पटना— भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सांसदों और विधायकों के वेतन में हुई जबदरदस्त बढ़ोतरी पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि केवल काम के आधार पर ही इनके वेतन में वृद्धि होनी चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी चुनौती गरीबी, असमानता और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है। उन्होंने तमिलनाडु में किसानों की आत्महत्या के बाद उनका नरमुंड लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी के बीच ही विधानसभा सदस्यों ने केवल एक दिन चर्चा कर अपने वेतन में दोगुणा बढ़ोतरी कर ली। सांसद ने कहा कि पिछले 15 साल के दौरान संसद में प्रत्येक वर्ष केवल 60 दिन ही कामकाज हुए। 51 प्रतिशत विधेयक बिना बहस के पारित हुए, वहीं 61 प्रतिशत विधेयक बिना सलाहकार समिति को भेजे ही पारित कर दिए गए। संसद भवन नीति निर्माण का केंद्र बने न कि केवल राजनीति का। श्री गांधी ने ओडिशा विधानसभा में पारित एक प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि पारित प्रस्ताव के अनुसार, विधानसभा सदस्य प्रत्येक वर्ष 110 दिन काम करने का संकल्प लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App