किसान मेले में एक करोड़ का कारोबार

By: Sep 20th, 2017 12:06 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से सोलन में कार्यक्रम, ट्रैक्टर-टिल्लर-कृषि उपकरणों की खूब डिमांड

NEWSसोलन — ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा आयोजित किसान मेले का समापन मंगलवार को हुआ। दो दिनों में किसान मेले के दौरान करीब एक करोड़ रुपए का व्यवसाय हुआ है। किसान मेले में सबसे अधिक डिमांड ट्रैक्टर, टिल्लर और कृषि उपकरणों की रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई निजी कंपनियों ने किसानों को आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की। बीबीएन से आए इंडो फार्म ट्रैक्टर की डिमांड काफी अधिक रही है। दो दिनों में इंडो फार्म के पांच टै्रक्टरों की बुकिंग हुई है, जबकि इसके अलावा दो दर्जन किसानों ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी की तरफ से आए राजेश सैणी ने बताया कि इंडो फार्म टैक्टर पर सरकार द्वारा सबसिडी दी जा रही है। कंपनी के पास चार लाख से 14 लाख रुपए तक के ट्रैक्टर मौजूद हैं। इसी प्रकार पावंटा ट्रैक्टर्ज की भी पांच बुकिंग किसान मेले में हुई हैं। कंपनी की तरफ से आए अश्वनी ने बताया कि महिंद्रा युवराज ट्रैक्टर की खरीद पर सरकार द्वारा एक लाख रुपए की सबसिडी प्रदान की जा रही है। इसलिए किसान ट्रैक्टर को सस्ते रेट पर खरीद सकते हैं। किसान मेले में गोयल मोटर की प्रदर्शनी भी किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। इस दौरान कंपनी द्वारा न्यू डिजायर तथा आल्टो 800 गाड़ी को प्रदर्शित किया गया। इस दो गाडि़यों की बुकिंग भी हुई है। किसान मेले का मुख्य आकर्षण कृषि विभाग, आतमा प्रोजेक्ट, डीएमआर, शिवालिक एग्रो से भी कई लोगों ने महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। एसबीआई द्वारा भी किसानों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताया गया, जबकि सुदर्शन सौर एसएस एंटरप्राइजेज सहित अधिकतर प्रदर्शनियों पर बिक्री हुई है तथा किसानों ने कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए काफी अधिक दिलचस्पी दिखाई है। किसान मेले के दौरान गलानग गांव के रहने वाले किसान सुंदर सिंह मेहता को किसान श्री अवार्ड से भी नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि बघाट बैंक के निदेशक पवन गुप्ता ने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ एक ऐसा ‘मीडिया ग्रुप’ है जो किसानों का भी ध्यान रखता है। किसानों के लिए प्रत्येक वर्ष किसान मेले का आयोजन किया जाता है। किसान मेला जिला के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मेले के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं और आधुनिक कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी मिलती है। इस प्रकार के कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों को भाग लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App