कुल्लू में बाप ने डुबो कर ली बेटी की जान

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

कुल्लू — कुल्लू में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी पांच दिन बाद सुलझ गई और इस मासूम का हत्यारा उसका बाप ही निकला। पुलिस के मुताबिक इस कलियुगी बाप ने घर से भागी मां के लिए तड़प रही बच्ची के रोने से तंग आकर उसे सरवरी दरिया में डुबो कर मार डाला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बच्ची को छोड़कर भागी मां की तलाश की जा रही है। बता दें कि नगर परिषद कुल्लू के वार्ड सात से होकर बहने वाली सरवरी दरिया में पांच सितंबर को मासूम पानी में डूबी हुई विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान वार्ड मेंबर और अन्य महिलाओं को मिली थी। उस दौरान मासूम की सांस चल रही थी। उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दम तोड़ा। पुलिस पांच दिन बाद इस मामले की तह तक पहुंची और बच्ची को दरिया में डुबो कर मारने वाला बाप लगवैली का सरली निवासी ज्ञान सिंह निकला। अब तक की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसने ही बेटी को दरिया में डुबो दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूल किया कि उसकी पत्नी घटना वाले दिन से पहले मायके चली गई है। बेटी बार-बार रो रही थी और वह बेटी को नदी में लाया और बार-बार डुबोने के बाद उसे नदी में छोड़ दिया था। एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि  इस घटना को अंजाम देने वाले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस इस मामले में तह तक पहुंची और गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुई है। जल्द मां को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App