कृषि मूल्यांकन कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी

By: Sep 3rd, 2017 12:01 am

शिमला — कृषि मूल्यांकन कर्मचारी संघ की वार्षिक आम सभा जोगिंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। सभा में आम सहमति से 2017-18 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अभ्य राम ठाकुर प्रधान, लक्ष्मी दास ठाकुर महासचिव, रमेश चंद शर्मा उपप्रधान, एसएल नेगी संयुक्त सचिव, राकेश कुमार प्रेस सचिव, गीता राम शर्मा संगठन सचिव, निक्का राम राठौर कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार लेखा परीक्षक, पॉल सिंह ठाकुर विशेष आमंत्रित सदस्य, संजीव कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। प्रेस सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। ये दोनों कर्मचारी पांच वर्ष से अनुबंध पर कार्यरत हैं। क्षेत्र सहायकों का वेतन (7220-11660) कुलपति द्वारा अनुमोदित है, परंतु आज तक उसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई। इसे शीघ्र अधिसूचित करने की मांग के साथ ही क्षेत्र सहायकों का कार्यकाल भत्ता, मोबाइल भत्ता, साइकिल भत्ता, जो कि अधिसूचित होने के बावजूद एक माह मिलने के बाद उसे फिर से काट दिया गया। इसे अतिशीघ्र लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। सभा में यह निर्णय लिया गया कि चुनी हुई कार्यकारिणी की तीन महीने में अनिवार्य रूप से एक बैठक होनी आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App