केसीसी बैंक देगा कर्मियों को बोनस

By: Sep 20th, 2017 12:15 am

newsधर्मशाला —  दीपावली से पहले ही कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के कर्मचारियों पर धनवर्षा होगी। केसीसी बैंक के निदेशक मंडल के फैसले पर मुहर लगाते हुए बैंक प्रबंधन ने बैंक के सभी कर्मचारियों को बोनस/एक्सग्रेसिया देने की घोषणा की है। इसके साथ ही बैंकों में तैनात जलवाहकों को भी बैंक प्रबंधन ने पार्ट टाइमर बनाया है। इससे करीब 200 जलवाहकों को लाभ मिलेगा। मंगलवार को धर्मशाला में बैंक के चेयरमैन जगदीश सपहिया ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने दीपावली से पहले ही बैंक के करीब 1500 कर्मचारियों को बोनस व एक्सग्रेसिया लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को सितंबर माह के वेतन के साथ ही बोनस / एक्सग्रेसिया का लाभ भी प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय बैंक शाखाओं के कार्य और एनपीए की समीक्षा के बाद बोर्ड ने लिया था। उन्होंने कहा कि बैंक को बोनस/एक्सग्रेसिया का भुगतान करने के लिए छह करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट का प्रावधान नियमानुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि बैंक ने कर्मचारी हित में फैसला लेते हुए बैंक की 216 शाखाओं में कार्यरत जलवाहकों को पार्ट टाइमर बनाया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर जलवाहकों को पहली अक्तूबर से पार्ट टाइमर के हिसाब से वेतन दिया जाएगा और उसी हिसाब से उनकी सेवाएं भी ली जाएंगी। पहले जलवाहकों से चार घंटे काम लिया जाता था और उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब उनसे आठ घंटे काम लिया जाएगा और उन्हें पांच हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ जलवाहक पार्ट टाइमर बनने की इस प्रक्रिया से छूटे हैं, लेकिन जल्द उन्हें भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बोर्ड ने इससे पहले भी 150 जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाया है।

बेस्ट डाटा सेंटर अपग्रेडेशन के लिए इनाम

बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा कि केसीसी बैंक को देशभर के सहकारी बैंकों में बेस्ट डाटा सेंटर अपग्रेडेशन के लिए पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जयपुर में देश भर के को-आपरेटिव बैंकों के आयोजित सेमिनार में देश के करीब 600 सहकारी बैंक शामिल थे। उन्होंने कहा कि केसीसी बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलना गर्व का विषय है। उन्होंने इसके लिए बैंक के समस्त स्टाफ को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App