कोटखाई टोह लेने फिर पहुंची सीबीआई

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री केस में जांच एजेंसी की टीम ने हलाईल में लोगों से की पूछताछ

 शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री देश के शीर्ष एजेंसी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। यही वजह है कि जांच एजेंसी ने इस केस को सुलझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और वह केस के सभी पहलुओं को खंगाल रही है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई की तीन टीमें जुटी हुई हैं। इस बीच शनिवार को सीबीआई की एक टीम ने कोटखाई में कई लोगों से पूछताछ की है। जांच के दौरान आए नए तथ्यों को नए सिरे से जांचा जा रहा है, जिससे इस केस को सुलझाया जा सके।  कोटखाई छात्रा गैंगरेप मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीमें कड़ी मशक्त कर रही है। छात्रा गैंगरेप-मर्डर और थाने में आरोपी की हत्या को लेकर सीबीआई की टीमें जांच कर रही है तो एक और टीम  इस केस से जुड़े तकनीकी पहलुओं को खंगाल रही है। इन सभी टीमों की निगरानी बड़े अफसर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में सीबीआई की जांच सबसे ज्यादा तकनीकी पहलुओं पर टिकी हुई है। इसके लिए जांच एजेंसी फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है। गैंगरेप-मडर्र मामले में मिले फोरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गैंगरेप व मर्डर के गुनहगारों तक पहुंचने के लिए जांच एजेंसी दर्जनों सैंपल अब तक ले चुकी है। इस बीच सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को कोटखाई में कई  लोगों से पूछताछ की है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ करने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में पहले से पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ अहम जानकारी मिली है। इसके आधार पर सीबीआई ने कोटखाई के हलाईला में फिर से कई लोगों से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार गैंगरेप व मर्डर मामले में स्थानीय संदिग्धों की भूमिका के साथ-साथ में बाहरी तत्त्वों  की भी   पड़ताल हो रही है। सीबीआई इस प्रकरण में दो सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट फाइल करेगी। उम्मीद की जा रही है कि तब तक इस केस को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App