कोटला उपतहसील को 20 महीने बाद भी अपना भवन नसीब नहीं

By: Sep 20th, 2017 12:10 am

newsजवाली —  विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत कोटला क्षेत्र की करीब 13 पंचायतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने चुनावी वादे के अनुसार कोटला के कानूनगो भवन में उपतहसील को चालू तो करवा दिया, परंतु आज तक इस उपतहसील को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। करीब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कोटला में उपतहसील भवन का शिलान्यास भी किया, लेकिन शिलान्यास पट्टिका ही दिखाई देती है, जबकि निर्माण कार्य उससे आगे नहीं बढ़ पाया है। उपतहसील भवन कोटला का शिलान्यास दो फरवरी, 2016 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा प्रवास के दौरान किया और घोषणा की थी कि एक साल के भीतर इसका निर्माण कार्य करवाकर इसको जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। एक साल में कार्य पूरा होना तो दूर आज तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे कोटला क्षेत्र की पंचायतों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। कोटला बैलेट के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के लोगों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने पर की गई घोषणा ही पूरी नहीं हो पाई, तो फिर अन्य मंत्रियों व विधायकों की घोषणा कितनी जल्दी पूरी होती होगी इसका अंदाजा तो सहज ही लगाया जा सकता है। कोटला क्षेत्र की पंचायतों कोटला, कोठीबंडा, बेठि पठियार, राजोल, सोलदा, त्रिलोकपुर, सिंयूणी, जांगल, भाली, जोल, कुठेड़, नंढोली, डोल की करीब 50 हजार आबादी को इसका लाभ मिलता है। इसके अलावा चंबा जिला की जोलना व मोरठू पंचायतों के बाशिंदों को भी एफेडेविट इत्यादि बनाने की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास के उपरांत वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जवाली का दौरा किया था परंतु उस समय भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग को भवन निर्माण में की जा रही लेटलतीफी के बारे में नहीं पूछा।

जल्द शुरू किया जाए भवन का काम

कोटला पंचायत प्रधान योगराज मेहरा सहित जनता ने मांग की है कि कोटला में उपतहसील भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाए, ताकि उपतहसील को भी अपना आलीशान भवन नसीब होने के साथ-साथ जनता को भी इसको लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App