क्या 25 पंचायतों को कालेज देंगे वीरभद्र

By: Sep 6th, 2017 12:07 am

newsददाहू, श्रीरेणुकाजी – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के छह सितंबर बुधवार को रेणुका विधानसभा दौरे को लेकर क्षेत्रवासियों में आस जगी है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के 25 पंचायतों के केंद्र बिंदू ददाहू को मुख्यमंत्री के चुनावों से पूर्व होने जा रहे दौरे से पुरजोर मांग के साथ ददाहू में कालेज खोलने की आस है। ददाहू पंचायत के अलावा क्षेत्र की 25 पंचायतों ने इसके लिए बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने मिलने की मांग की है। गौर हो कि 200 वर्ष का इतिहास समेटे कस्बा ददाहू में वर्षों से कालेज खोलने की मांग की जा रही है। जो कि आज तक पूरी नहीं हो पाई है। कस्बा ददाहू व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 15 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं जिनके विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए 40 किलोमीटर नाहन, संगड़ाह, पांवटा साहिब इत्यादि की ओर जाना पड़ता है। लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी 25 पंचायतों से जिला के विभिन्न कालेजों में जा रहे हैं, जबकि ददाहू इतनी ही पंचायतों का केंद्र बिंदू है। सबसे अधिक समस्या लड़कियों के मामले में हैं जो कि जमा दो के बाद उच्चतर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जा पाती हैं। गौर हो कि कस्बा के अलावा क्षेत्रवासी विकास के मायने में अपने को ठगा सा महसूस करते हैं। चूंकि केंद बिंदु ददाहू के अलावा अन्य सभी स्थानों पर सरकार द्वारा कालेज खोलकर घर-द्वार पर शिक्षा की लौ जगाई है, मगर इस महत्त्वपूर्ण केंद्र बिंदू स्थल की अनदेखी हुई है। ददाहू पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी, उपप्रधान पंकज गर्ग, पूर्व प्रधान महेश अग्रवाल, सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर सभी ददाहू के अध्यक्ष हरिराम शर्मा, भाजपा रेणुका के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग, महामंत्री राजेंद्र ठाकुर, पनार पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी, खूड़ के प्रधान अनिल ठाकुर, खालाक्यार पंचायत प्रधान नीलम अग्रवाल, जरग पंचायत के प्रधान पूर्ण शर्मा, कोटला मोलर के उपप्रधान राजेंद्र ठाकुर इत्यादि दर्जनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि केंद्र बिंदू ददाहू में मुख्यमंत्री कालेज की सौगात जरूर दें।

करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

ददाहू, श्रीरेणुकाजी- मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बुधवार को होने जा रहे जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे के दौरान जहां मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की लागत से बनी योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे, वहीं क्षेत्रवासियों की महत्त्वपूर्ण मांगे भी उनके सामने होगी। रेणुका विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु ददाहू में कालेज की मांग यहां सबसे ऊपर है, जिसके लिए पंचायत व क्षेत्रवासियों ने बाकायदा प्रस्ताव तैयार कर तैयारियां की हैं, जबकि पंचायत प्रधान शकुंतला देवी तथा उपप्रधान पंकज गर्ग के अनुसार ददाहू के कन्या उच्च विद्यालय को जमा दो करने के साथ सिविल अस्पताल ददाहू में डाक्टरों के पदों को भरने तथा स्थायित्त्व देने की मांग की गई है। ददाहू के जनप्रतिनिधि एवं विपक्ष के पदाधिकारियों का कहना है कि लिहाजा बस अड्डा का नवनिर्माण जरूरी है, मगर घोषणाओं के बावजूद यहां पर कार्य नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App