क्लाथा को दौड़ी एचआरटीसी

By: Sep 30th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  वर्ष 1999 से बस सुविधा का इंतजार कर रहे गिरिपार क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों का इंतजर आखिरकार खत्म हुआ। विधायक किरनेश जंग ने शुक्रवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार के डांडा-आंज से क्लाथा के लिए बस के ट्रायल को हरी झंडी दी। डांडा-आज से क्लाथा के लिए बनी इस सड़क से आधा दर्जन गांव के लोग बस सेवा मिलने से लाभान्वित होंगे। खासकर उन स्कूली बच्चों व लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिन्हें चार किलोमीटर का लंबा सफर पैदल तय करना पड़ता था और पीठ पर सामान उठाकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।  क्षेत्र के भीपतवाड़, मोणि, दाना, खापला, बेलधार, क्लाथा आदि गांव के लोग बस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। कांग्रेस मीडिया प्रभारी लाल सिंह तोमर ने बताया कि किरनेश जंग चौधरी क्षेत्र के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने दुर्गम क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं दिलवाने की पहल की है। इस मौके पर कांगे्रस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, शमशेर अली, प्रदीप चौहान, घासी राम, सुनीता, चेत सिंह, भगत सिंह, प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विशाल भारद्वाज, जेई  शूरवीर ठाकुर, एचआरटीसी चालक याधुराम, परिचालक ओंकार सिंह कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App