खाली होंगे मुलाजिमों के कमरे

By: Sep 23rd, 2017 12:40 am

सचिवालय कैडर ने चेयरमैन-रिटायर्ड अफसरों के लिए बनाई रणनीति

newsशिमला – प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ ही यहां सचिवालय से चेयरमैन व रिटायर्ड अधिकारियों के कमरे खाली करवाने की सोची जा रही है। हालांकि ऐसा तुरंत ही हो जाएगा, इसे लेकर संशय है, लेकिन इनके कमरों पर सचिवालय कैडर की नजर है। सचिवालय में इनके कैडर के अधिकारियों व पीए कैडर के कर्मचारियों को बैठने के लिए जगह नहीं है, जिस पर एक दर्जन से ज्यादा कमरे चेयरमैन व रिटायर्ड अधिकारियों ने हथियाकर रखे हैं। ऐसे में विरोध काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन अब मौका आने वाला है। माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही सचिवालय में जिन-जिन चेयरमैन व रिटायर्ड अफसरों को कमरे दिए गए हैं, वे खाली करवा दिए जाएंगे। अमूमन ऐसा होता ही है कि आचार संहिता लगने के बाद सरकार के हाथ में कुछ नहीं रहता और चुनाव आयोग ही सरकार को चलाता है, ऐसे में इन चेयरमैन व सेवानिवृत्त अधिकारियों का भी कोई काम नहीं रहेगा। इसलिए उनके कमरे खाली होने चाहिएं। इस तरह की मुहिम सचिवालय में शुरू हो गई है और यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसकी रणनीति भी बना ली है। सरकार बनने के बाद वर्तमान सरकार ने कई चेयरमैन लगाकर उनको कमरे भी सचिवालय में दे दिए, जबकि यहां सचिवालय कैडर के दो-दो अधिकारियों को एक ही कमरे में बैठना पड़ रहा है। काफी समय से यही व्यवस्था चल रही है, जिससे विभागों की सीक्रेसी पर भी फर्क पड़ रहा है। सचिवालय की पीए, पीएस एसोसिएशन लंबे समय से यह मद्दा उठा रही है, परंतु सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अब जबकि समय नजदीक आ गया है, तो ये लोेग अपने कमरे हथियाने की रणनीति पर काम करने लगे हैं। इसमें अधिकारी कैडर का भी समर्थन लेने की कोशिशें हो रही हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कतें अफसरों को हैं। अब यहां सिर्फ आचार संहिता लागू होने का इंतजार किया जा रहा है।

ये हैं नेता

मंत्रियों को छोड़ जिन नेताओं को कमरे दिए गए हैं, उनमें रंगीला राम राव, गोकुल बुटेल, राम लाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, सुरेंद्र मनकोटिया के अलावा कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं। आचार संहिता लगने के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी कमरे छोड़ने पड़ेंगे। इनमें एक नाम विजय सिंह मनकोटिया का भी है, जिनको भी यहां कमरा दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App