खीरा सूखा…गोभी मुरझाई,लहसुन का काम लटका

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

भुंतर —  दशहरा से पहले कुल्लू के किसानों को मौसम का झटका लगा है। पिछले करीब तीन सप्ताह से घाटी से बारिश रूठी हुई है। लिहाजा, दशहरा से पहले काम निपटाने का कार्य अधर में लटक गया है। किसानों ने गोभी और अन्य सब्जियां लगा रखी हैं, जो कुछ ही दिनों में तैयार होने वाली हैं। इसके अलावा टमाटर और अन्य फसलों का काम निपटाने के बाद किसान लहसुन की फसल को लगाने के लिए भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले करीब तीन सप्ताह से घाटी में बारिश किसानों के मुताबिक अनुकूल नहीं हुई है। किसानों के अनुसार गोभी और खीरे सहित अन्य फसलें बारिश की कमी के कारण सूखने की कगार पर हैं। वहीं, दूसरी ओर लहसुन लगाने का काम भी लटक गया है। इस बार जिला में दशहरा उत्सव सिंतबर माह के अंतिम दिन से ही आरंभ हो रहा है। किसानों के अनुसार दशहरा से पहले किसान अपनी गोभी और अन्य फसलों को मार्केट में उतारते हैं, जिससे वे दशहरा में खरीददारी के लिए पैसे का जुगाड़़ कर सकें।  किसान दशहरा से पहले ही लहसुन लगा देते हैं। दशहरा आरंभ होने के बाद करीब दो सप्ताह तक खेतों का रुख करना मुश्किल रहता है और इसी के चलते उत्सव से पहले ही कामों को निपटाने का लक्ष्य रखा जाता है। घाटी के किसानों सुरेश कुमार, मेहर सिंह, कर्म सिंह ठाकुर, दीवान सिंह आदि ने बताया कि कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है और अब खेतों को पानी नहीं मिल रहा है।  उधर, जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा, प्रभारी डा. केसी शर्मा कहते हैं कि इन दिनों बारिश अकसर कम होती है और किसानों को अपने खेतों में पानी के अन्य विकल्पों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App