गर्भ में पल रहे जिंदा बच्चे को बताया मुर्दा

By: Sep 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  गर्भ में पल रहे बच्चे को ही यदि मृत घोषित कर दिया जाए तो यह बात किसी भी परिवार या फिर बच्चे की मां के लिए किसी सदमे से कम नहीं होगी, लेकिन मृत घोषित किए जाने के बाद जब गर्भ में पल रहे इसी बच्चे ने जन्म लिया तो सदमे की मार झेल रहा परिवार खुशियों से झूम उठा। इस तरह का वाकया क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शनिवार को सामने आया है। इससे अस्पताल प्रशासन की कथित कोताही भी उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बंगाणा क्षेत्र की एक गर्भवती महिला को दाखिल करवाया गया। शनिवार सुबह के समय पर गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन इस दौरान जब चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला का चैकअप किया गया तो परिवार को गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने के बारे में बताया गया। साथ ही गर्भवती महिला का आपरेशन करने की बात कही। बताया जा रहा है कि एक ओर एक चिकित्सक ने जहां इस परिवार को गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने बात कही। वहीं, दूसरी ओर करीब तीन घंटे बाद अस्पताल में पहुंचे चिकित्सक ने महिला का सफल प्रसव करवाया। साथ ही गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लेकिन चिकित्सक की कथित कोताही के चलते करीब तीन घंटे तक परिवार को उलझाया रहा। एक चिकित्सक द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने की सूचना देने के बाद गर्भवती महिला का परिवार अस्पताल में लंबे समय तक बिखलाता रहा, लेकिन जब इस परिवार को घर में एक और सदस्य आने की सूचना मिली तो इस परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बहरहाल, जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षित हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने के बारे में बताया गया था। लेकिन दूसरे चिकित्सक ने महिला का सफल प्रसव करवाया है। अस्पताल प्रशासन भी आंखे मूंद कर बैठा हुआ है। केवल मात्र जांच कमेटियां बनाने तक की प्रक्रिया सिमटी हुई है, जिसके चलते आए दिन यहां पर कोई न कोई घटना घटित हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App