गाडि़यों की बिक्री 13.76 फीसदी बढ़ी

By: Sep 12th, 2017 12:06 am

NEWSनई दिल्ली— वाहनों पर क्षतिपूर्ति उपकर बढ़ने और इस कारण इनके महंगे होने से पहले ग्राहकों की खरीददारी से अगस्त महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 13.76 प्रतिशत बढ़कर 294335 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 258737 इकाई रहा था। देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के बाद यह लगातार दूसरा महीना है, जब यात्री वाहनों की बिक्री दहाई अंक में बढ़ी है। जुलाई में ब्रिकी 15.12 प्रतिशत बढ़ी थी, जबकि जून में डीलरों के पुराने स्टॉक खाली करने के कारण खरीद रोकने से इसमें गिरावट आई थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि जुलाई में जहां डीलरों के दोबारा स्टॉक तैयार करने के लिए खरीद करने से बिक्री बढ़ी थी, वहीं अगस्त में ग्राहकों ने उपकर बढ़ने से पहले खरीद की जिससे बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने से जो बिक्री के आंकड़े आएंगे उनसे घरेलू बाजार की मौजूदा मांग के वास्तविक स्तर का पता चलेगा।

टू-व्हीलर 14.69 फीसदी ज्यादा बिके

अच्छे मानसून, उपभोग लायक आमदनी बढ़ने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार से दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.69 प्रतिशत बढ़कर 1891062 इकाई पर पहुंच गई। इसमें स्कूटरों की बिक्री 18.61 प्रतिशत बढ़कर 673444 इकाई और मोटरसाइकिलों की 12.93 प्रतिशत बढ़कर 1135699 इकाई रही। मोपेडों की बिक्री 8.60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 81919 इकाई रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App