गुमराह-बोराड़ सड़क पर मिट्टी का लेप

By: Sep 1st, 2017 12:05 am

रोनहाट —  लोक निर्माण विभाग उपमंडल रोनहाट मिनस के अधीन गुमराह-लाणी बोराड़ सड़क गहरे गड्ढों में तबदील है, जिससे विभाग मिट्टी डालकर लीपापोती कर रहा है। सड़क की हालत काफी खस्ताहाल बनी है। गहरे गड्ढों की विभाग कोई भी सुध नहीं ले रहा है। बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण इस सड़क पर काफी गड्ढे पड़ गए हैं, लेकिन फिर भी गाडि़यों को चालकों द्वारा इस सड़क पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। यदि किसी समय कोई अनहोनी घटना हो जाए तो इसके लिए स्वयं लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार होगा। इस सड़क पर दिन प्रतिदिन पंचायत कोटीबौंच के गांव लाणी, बगनौल, बोराड़, गुमट धार, कोर्ट, खलांडो, जिहर व अजरोली पंचायत के गांव जास्वी, फंदियाड़ी, हरियास, कुडोली आदि गांव के लोगों का नियमित तौर पर रोनहाट के लिए आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढों को लेकर विभाग सक्रिय नहीं है। कई दिनों से अवगत किए जाने पर विभाग इन गड्ढों को ठीक करने में नाकाम है। गाड़ी मालिकों को भारी नुकसान का खामियाजा भुगतने पर बार-बार परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण संतराम शर्मा, नरेंद्र राणा, भवान सिंह, गुमान सिंह, मोही राम शर्मा, नारायण सिंह, निक्का राम शर्मा, भगत राम शर्मा व गाड़ी मालिक डीआर पांडे, सन्नी भारद्वाज, मनोज पांडे, प्रदीप लालटा आदि ने बताया कि इस बारे उन्होंने विभाग को कई बार अवगत किया है, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग उपमंडल रोनहाट के सहायक अभियंता एचआर कौशल ने बताया कि गड्ढों को ठीक करने के लिए मौके पर लेबर भेजी गई है। जल्द ही गड्ढों को ठीक किया जाएगा तथा सड़क की खस्ताहालत को सुधारा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App