गोहर को ऑनलाइन मिले दो पुल

By: Sep 24th, 2017 12:10 am

newsगोहर —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खराब मौसम के चलते शनिवार को जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड़ के समापन समारोह में शिरकत नहीं कर पाए। उन्होंने शिमला से ही गोहर में नावार्ड से निर्मित एक करोड़ 49 लाख की लागत से बने नांडी पुल, एक करोड़ 60 लाख की लागत से स्यांज खड्ड में बने पुल का लोकार्पण तथा 36 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जहल का शिलान्यास किया। मेला नलवाड़ ख्योड़ मैदान में निभाई गई इस औपचारिकता के समय एसडीएम गोहर राघव शर्मा, पीडब्ल्यूडी  के एक्सईएन नंद लाल चौहान, एसडीओ विश्वजीत सिंह, बीडीओ गोहर, तहसीलदार गोहर मुंशी राम सहित कई विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद थे। नाचन के पूर्व विधायक एवं राज्य एससी/एसटी विकास निगम के अध्यक्ष टेक चंद डोगरा ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सीएम का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App