ग्रीनवैली कल्पा-ए ने जीता फाइनल

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला फुटबाल संघ किन्नौर द्वारा कल्पा स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उपाध्यक्ष प्रदेश विधान सभा जगत सिंह नेगी ने किया। फुटबाल प्रतियोगिता में जिला की 13 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मंडी, धर्मशाला, पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, सिक्किम के खिलाडि़यों ने भी भाग लिया तथा विजेता टीम को 51 हजार रुपए व उपविजेता को 31 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की। प्रतियोगिता में पुरुष व महिलाओं की इनाम अर्ध मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया । यह मैराथन दौड़ 23 किलोमीटर की थी । इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 20 हजार, दस हजार व पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। श्री नेगी ने इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ किन्नौर को दो लाख  रुपए देने की भी घोषणा की। उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी सम्मान बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसमें हार व जीत तो चली रहती है क्योंकि हर टीम तो जीत नहीं सकती एक को तो हारना ही होता है । उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला के हर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में बास्केटबाल कोट व बॉक्सिंग रिंग बनाया जा रहा है तथा खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है । प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्रीनवैली कल्पा ए व ग्रीनवैली कल्पा बी के बीच खेला गया, जिसमें ग्रीनवैली कल्पा ए विजयी रहा  तथा अर्द्ध मैराथन के महिला वर्ग में प्रथम रितु नेगी सांगला, द्वितीय  सुजाता सांगला व तृतीय स्थान पर सपना कल्पा रही, जबकि लड़कों के वर्ग में प्रथम वीर सिंह सांगला, द्वितीय विनेश चौहान सांगला व तृतीय  सोम द्वीप बु्रआ रहे । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष खंड विकास समिति कल्पा देव कुमारी, अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस सरोज नेगी, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी, तहसीलदार कल्पा नरपाल चंद्र, जिला फुटबाल संघ किन्नौर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार नेगी, महासचिव श्याम कुमार, प्रधानाचार्य कल्पा देवपाल नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत शुद्धारंग वीणा नेगी, रोघी पद्म नेगी तथा खेल संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App